Tuesday, Sep 26 2023 | Time 03:57 Hrs(IST)
image
राज्य


भाजपा का पंजाब:किसान विरोधी चेहरा बेनकाब:मान

भाजपा का पंजाब:किसान विरोधी चेहरा बेनकाब:मान

चंडीगढ़, 04 मई (वार्ता) केंद्र पर पंजाब का बाजार शुल्क और आरडीएफ समाप्त करने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पंजाब और किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।

श्री मान ने ट्वीट कर कहा,“ भाजपा का पंजाब विरोधी और किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। हमारे प्रयास के बावजूद इस सीज़न में बाजार शुल्क तीन प्रतिशत से घटाकर दो और आरडीएफ तीन प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है। ”

उन्होंने कहा कि इससे पंजाब को एक हजार करोड़ रुपये का घाटा होगा। उन्होंने हाल के समय में कांग्रेस और अन्य दलों से भाजपा में गये पंजाब के नेताओं कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़, मनप्रीत बादल, राणा सोडी, इंदर अटवाल आदि को चुनौती देते हुए कहा कि क्या इनमें हिम्मत है कि इस नुकसान का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष उठायें।

विजय.श्रवण

वार्ता

More News
राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा

राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा

25 Sep 2023 | 11:58 PM

जयपुर 25 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी और कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री इस बात का तो दावा कर गए कि मोदी मतलब गारंटी की भी गारंटी लेकिन वो प्रदेश के तेरह जिलों की जनता को राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) की गारंटी दिए बिना ही वापस लौट गए।

see more..
image