राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 18 2023 7:39PM भाजपा एमवीए की एकता की चिंता के बजाए अपने विधायकों को एकजुट करे: तापसे

मुंबई, 18 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश प्रवक्ता महेश तापसे ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की एकता की चिंता करने के बजाय अपने विधायकों को एकजुट रखने की चिंता करनी चाहिए।
मीडिया में जारी एक बयान में श्री तापसे ने कहा कि वर्धा के भाजपा विधायक दादराव केचे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विकास निधि प्राप्त नहीं होने पर शिकायत की और भाजपा से अपनी नाराजगी व्यक्त की।
श्री तापसे ने कहा कि एमवीए सरकार के दौरान भाजपा एवं शिंदे गुट के नेता हमेशा यह शिकायत करते थे कि विधायकों को विकास निधि नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे यह भी बयान दे रहे थे कि विकास निधि का आवंटन नहीं होने के कारण गठबंधन टूट जाएगा, लेकिन आज वह भाजपा विधायक हैं और विकास निधि नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं।
श्री तापसे ने यह भी कहा कि भाजपा विधायक श्री केचे ने अपनी शिकायत उस समय की जब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुंबई में मौजूद थे।
अभय, उप्रेती
वार्ता