नयी दिल्ली, 10 जुलाई (वार्ता) दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की बढ़ती कीमतों के बारे में अफवाह फैलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की बुधवार को आलोचना की और कहा कि भाजपा शासित राज्यों में बिजली की क़ीमतें सबसे ज़्यादा है और लोग वहां बिजली कटौती से परेशान हैं।
सुश्री आतिशी ने आज कहा कि भाजपा यह अफवाह फैलाकर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है कि पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट (पीपीएसी) के जरिए दिल्ली में बिजली की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा सत्ता में है वह राज्य देश में सबसे महंगी बिजली देते हैं, इतना ही नहीं बल्कि महंगे बिजली बिल चुकाने के बाद भी लोगों को भीषण गर्मी में आठ-आठ घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में गुड़गांव, फरीदाबाद; उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस गर्मी में आठ घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है जो दिल्लीवासियों को 24 घंटे और देश में सबसे सस्ती बिजली मुहैया कराती है। साथ ही,दिल्ली में लाखों लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है।
आज़ाद,आशा
वार्ता