भोपाल, 05 फरवरी (वार्ता) आगामी लाेकसभा चुनाव के पूर्व मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई।
कल देर रात तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी 29 सीटों पर पार्टी की रणनीति के संबंध में चर्चा हुई।
गरिमा
वार्ता