Friday, Apr 19 2024 | Time 21:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मतदाताओं का ध्रुवीकरण चाहती है भाजपा:सिद्धारमैया

मतदाताओं का ध्रुवीकरण चाहती है  भाजपा:सिद्धारमैया

बेंगलुरु 07 नवंबर (वार्ता) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर अपने राजनीतिक लाभ के लिये इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले का गलत मतलब निकाल कर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

श्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कई ट्वीट करते हुये कहा,“ न्यायालय केवल यह कहता है कि अंतर-धार्मिक विवाह के लिये धर्मांतरण गलत है, न कि अंतर-धार्मिक विवाह गलत है।”

उन्होंने कहा,“भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिये सांप्रदायिक आग को भड़काना चाहती है। लव जिहाद को किसी भी कानूनी दस्तावेज में परिभाषित नहीं किया गया है। इस तथ्य को संसद में खुद गृह राज्य मंत्री ने स्वीकारा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके मंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रेरणा ले रहे हैं।”

श्री सिद्धारमैया ने कहा,“कर्नाटक हमेशा अपने उदार और प्रगतिशील विचारों के लिये जाना जाता है और उत्तर प्रदेश जैसा राज्य कभी भी अन्य राज्यों की प्रेरणा या मॉडल नहीं हो सकता। येदियुरप्पा ने लव जिहाद पर प्रतिबंध लगाने के लिये एक कानून बनाने की घोषणा की है। यह कुछ और नहीं, बल्कि भाजपा का अपनी दयनीय और नीतिगत विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने का और प्रयास है।”

सं.संजय

वार्ता

More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान

तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 7:43 PM

चेन्नई, 19 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में शुक्रवार को लोकसभा की 39 सीटों के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक कुल 6.23 करोड़ मतदाताओं में से 63.20 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image