Friday, Apr 19 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भाजपा विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव-चौधरी

भाजपा विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव-चौधरी

अजमेर 22 मार्च (वार्ता) राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर एक बार फिर राज्य की सभी पच्चीस सीटें जीतेगी ।

लोकसभा चुनाव में अजमेर से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व और केन्द्र सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। यही कारण है कि आने वाले चुनाव में भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर प्रदेश की सभी पच्चीस लोकसभा सीट जीतकर एक बार फिर इतिहास दोहराएगी।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा के शासन में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ जिसका सभी वर्गों को लाभ मिला लेकिन प्रदेश में कांग्रेस राज में सौ दिन के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। किसानों के साथ वादा खिलाफी के साथ साथ बेरोजगारों के लिए किए गए वादें ही कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर पाई। आने वाले चुनाव में मतदाता एक बार फिर भाजपा को विजयी बनायेंगे।

उन्होंने पार्टी द्वारा दिए गए टिकट के सवाल पर कहा कि वह इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभारी है कि उन्होंने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ता, नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे।

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में अजमेर जिले में किशनगढ़ से दो बार भाजपा विधायक रह चुके भागीरथ चौधरी पर दांव खेला है। श्री चौधरी ने हाल में हुए विधानसभा के लिए भी टिकट मांगा था लेकिन पार्टी उनका टिकट काटकर युवा एवं नये उम्मीदवार पर दांव खेला लेकिन भाजपा प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश टांक से चुनाव हार गये।

 

More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image