Thursday, Mar 23 2023 | Time 01:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने पदयात्रा करेगी-साव

भाजपा गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने पदयात्रा करेगी-साव

राजनंदगांव 09 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा पूरे छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दिलाने को लेकर पदयात्रा करेगी और विधानसभा क्षेत्र में विधायकों का घेराव किया जाएगा।

श्री साव ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा पूरे छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दिलाने के लिए पदयात्रा करेगी और विधानसभा क्षेत्र में विधायकों का घेराव किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर के कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की भ्रष्ट, वादा खिलाफी से मुक्ति चाहती है।

उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग के व्यक्ति को उनका खुद का मकान मिले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास योजना प्रारंभ की। छत्तीसगढ़ में छह लाख से अधिक मकानों का निर्माण हुआ प्रत्येक गांव में 60 से लेकर 200 तक मकान बनाए गए।

image