भोपाल, 29 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
श्री चौहान ने अपने बयान में बिना किसी का नाम लिए कहा कि दिल को बहलाने को 'बाबा', ख्याल अच्छा है। भाजपा मध्यप्रदेश में 200 से ज्यादा सीट जीतेगी। उन्हें ख्याली पुलाव पकाने हैं तो वे पकाते रहें।
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का आज दिल्ली में दिया एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे संवाददाताओं से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के आंकलन के अनुसार पार्टी को मध्यप्रदेश में 150 सीटों पर जीत हासिल होगी। इस बयान के बाद श्री चौहान का ये बयान सामने आया है।
कांग्रेस की आज दिल्ली में आयोजित बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। श्री गांधी ने इस बैठक के बाद मध्यप्रदेश के संदर्भ में बयान दिया था।
गरिमा
वार्ता