Friday, Mar 29 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जल निकासी वाले इलाकों में ब्लिचिंग और दवाओं का हो रहा छिड़काव : सुशील

जल निकासी वाले इलाकों में ब्लिचिंग और दवाओं का हो रहा छिड़काव : सुशील

पटना 03 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां बताया कि राजधानी पटना के जलजमाव से प्रभावित इलाकों में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ब्लिचिंग पावडर और दवाओं का झिड़काव कराया जा रहा है।

श्री मोदी ने यहां मंत्रियों, विधायकों और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर जल जमाव प्रभावित इलाकों से पानी की निकासी, सम्प हाउस तथा ब्लिचिंग पावडर और दवाओं के छिड़काव की सघन समीक्षा की। इस मौके पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि पटना नगर निगम की 75 टीम ब्लिचिंग पावडर और दवाओं का छिड़काव कर रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग की 25 टीम ब्लिचिंग पावडर के पैकेट स्लम एरिया में वितरण कर रही हैं।

पटना नगर निगम ने जानकारी दी कि बुधवार को जहां जलजमाव वाले क्षेत्रों से 29 वहीं गुरुवार को बांकीपुर और कंकड़बाग इलाके से 34 मरे हुए जानवरों को निकाला गया। शुक्रवार से टीमं की संख्या बढ़ाने एवं छिड़काव में और तेजी लाने तथा सड़कों से कूड़ों की सफाई का निर्देश दिया गया।

सूरज

जारी (वार्ता)

image