Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीडीएस के तहत नीले राशन कार्ड धारकों को नहीं मिला रहा पूरा अनाज: जगमोहन राजू

पीडीएस के तहत नीले राशन कार्ड धारकों को नहीं मिला रहा पूरा अनाज: जगमोहन राजू

अमृतसर, 24 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जगमोहन सिंह राजू ने शुक्रवार को कहा कि जिला प्रशासन ने अमृतसर के हजारों गरीब परिवारों (बीपीएल) के नीले राशन कार्डों को वेरिफिकेशन के नाम पर रद्द कर दिया गया है जिसके कारण उन्हे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला राशन नहीं मिल पा रहा है।

राजू ने कहा कि राशन कार्ड के माध्यम से मोदी सरकार और पंजाब सहित विभिन्न राज्य सरकारें गरीबों तक अनाज पहुंचा रही हैं। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक जनवरी 2024 तक मुफ्त राशन मुहैया कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के सरकारों द्वारा राशन कार्ड के माध्यम से लोगों को कम कीमत या मुफ्त में अनाज दिया जाता है। उन्होने कहा कि अमृतसर के हजारों गरीब परिवारों (बीपीएल) और जरूरतमंद जनता, जिनके नीले राशन कार्डों को वेरिफिकेशन के नाम पर रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते उन्हें भोजन के वैध अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

डॉ राजू ने जिला उपायुक्त हरप्रीत सिंह सूदन को मांग पत्र सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ठाकुर.श्रवण

वार्ता

image