Saturday, Sep 23 2023 | Time 03:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बलिया में गंगा में नाव पलटी,तीन मरे

बलिया में गंगा में नाव पलटी,तीन मरे

बलिया, 22 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक नाव के गंगा नदी में पलटने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई ।

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने गंगा घाट पर‌‌ मौजूद पत्रकारों को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सुबह लगभग 08:30 बजे मुंडन संस्कार के अंतर्गत कार्यक्रम चल रहे थे। परम्परा है कि लोग नाव पर सवार होकर उस पार से वापस आते हैं । उसी के दृष्टिगत नाव से लोग जा रहे थे । संज्ञान में आया है कि बीच में मोटर खराब हो गई । हवा तेज चल रही है और नाव पलट गई ।

उन्होंने बताया कि नाव पर लगभग 30 लोग सवार होने की सूचना प्राप्त हो रही है । हादसे के बाद तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर के सभी को निकाल लिया गया है जिसमें तीन लोग मृत पाए गए हैं जबकि तीन का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । इसके बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं। यह पूरी तरह से सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई व्यक्ति अंदर न फंसा हो , नाव के नीचे न हो । नाव चालक फरार है। पूरी जांच की जायेगी।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image