Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:31 Hrs(IST)
image
भारत


अरुण जेटली के निधन पर बालीवुड भी हुआ दुखी

अरुण जेटली के निधन पर बालीवुड भी हुआ दुखी

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (वार्ता) पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के असामायिक निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गयी है और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने प्रिय नेता के देहावसान पर दुख व्यक्त किया है।

महान गायिका लता मंगेशकर ने श्री अरुण जेटली के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में कहा, “अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। एक प्रभावी, संपूर्ण नेता और हमारे पूर्व वित्त मंत्री, बहुत विनम्र थे, वह अक्सर मिलने आया करते थे और हम बहुत देर तक बातें करते रहते थे। उनकी यादें हमेशा साथ रहेंगी। दिल से उनके परिवार के लिए संवेदनाएं।”

गायिका आशा भोसले ने लिखा कि श्री अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

अभिनेता अनिल कपूर ने श्री जेटली की फोटो के साथ अपनी पहली मुलाकात की यादें साझा करते हुए लिखा,“करीब 20 वर्ष पहले हमारी पहली मुलाकात हुई थी। तब से अब तक वह आदर्श की तरह रहे। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वह बहुत याद आएंगे, परिवार के प्रति संवेदनाएं।”

कपिल शर्मा ने लिखा कि श्री अरुण जेटली के निधन की खबर से दुखी हूं। वह एक महान और तेजस्वी नेता थे। वह हमेशा याद आएंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।

गायक अदनान सामी ने कहा कि श्री अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वह बहुत दयालु थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। अभिनेता और सांसद सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, “देश ने एक और महान नेता खो दिया है। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”

अभिनेता रीतेश देशमुख ने भी अपने ट्वीट में कहा, “अरुण जेटली के निधन से बेहद दुखी हूं। उनके परिवार और प्रियजन के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।”

भजन गायक अनूप जलाेटा ने लिखा, “पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर ने दुखी कर दिया। भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति।

अभिनेत्री गुल पनाग ने लिखा, “देश के लिए क्षति, ईश्वर उनके परिवार को असमय हुयी इस क्षति को सहने की शक्ति दे।”

फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्वीट कर कहा, “आज देश एक मजबूत और सशक्त नेता के जाने पर दुखी है... मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के लिये हैं।”

अभिनेत्री निमरत कौर ने लिखा,“ भावुक ह्रदय से अरुण जेटली जी के निधन पर सहानुभूति, कभी भी उनसे मिलने का मौका नहीं मिला लेकिन उनके कॉलेज में पढ़ने का मौका मुझे मिला था। उनका योगदान और विरासत आने वाली पीढ़ियों के साथ रहेंगी। ”

अभिनेत्री ईशा देओल ने लिखा, “आपकी रूह सुकून में रहे अरुण जेटली जी, आपको बहुत याद किया जाएगा, परिवार के लिए संवेदनाएं।”

अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा, “ अरुण जेटली के निधन से बहुत दुखी हूं। भारत को लेकर उनके विजन की बहुत प्रशंसा करता हूं। वह एक ऐसे नेता थे जिनसे बात करना मुझे हमेशा अच्छा लगता था। मेरी संवेदनायें इस दुख की घड़ी में उनके परिवार साथ हैं।”

राम.श्रवण

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
image