Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:24 Hrs(IST)
image
खेल


बाेपन्ना-दिविज अाैर अंकिता के पदक पक्के

बाेपन्ना-दिविज अाैर अंकिता के पदक पक्के

जकार्ता, 22 अगस्त (वार्ता) रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी तथा अंकिता रैना ने 18वें एशियाई खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर देश के लिये पदक पक्के कर दिये हैं।

बोपन्ना और दिविज ने पुरूष युगल क्वार्टरफाइनल में ताइपे की जोड़ी चेंगपेंग सीह और हुआ सुंग यांग को 6-3, 5-7, 10-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही पदक पक्का कर लिया। बोपन्ना इसके अलावा अंकिता रैना के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में भी पहुंच गये हैं। बोपन्ना और अंकिता ने राउंड-16 के मैच में हांगकांग की जोड़ी

हुन चुन वोंग और वोंग युडिस चोंग को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।

अंकिता ने महिला एकल में अपना अभियान जारी रखते हुये हांगकांग की खिलाड़ी वोंग युडिस चोंग के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली और इसी के साथ देश के लिये पदक सुनिश्चित कर दिया।

25 साल की अंकिता ने केवल 81 मिनट में चोंग को लगातार सेटों में 6-4, 6-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल मैच जीत लिया। उन्होंने मैच में केवल दो डबल फाल्ट किये और पहले सर्व पर 73 फीसदी अंक जुटाये। भारतीय खिलाड़ी ने विपक्षी खिलाड़ी के खिलाफ 17 विनर्स लगाये। अंकिता अब सेमीफाइनल में चीन की अनुभवी शुआई झांग के खिलाफ उतरेंगी।

पुरूष एकल में हालांकि राउंड-16 के मुकाबले में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को 1-2 से हार झेलनी पड़ी। उन्हें उज्बेकिस्तान के जुराबेक कारीमोव ने 3-6, 6-4,6-3 से मात दी। एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन ने वियतनाम के नैम ली हुआंग को 6-3,5-7,6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

रामकुमार की पुरूष युगल में भी चुनौती टूट गयी जहां उनकी और सुमित नागल की जोड़ी को कजाखिस्तान के एलेक्सांद्र बबलिक और डेनिस येवसेयेव ने 5-7,6-4,10-2 से हराया। महिला युगल में रैना और प्रार्थन थोंबरे की जोड़ी को कजाखिस्तान की जोड़ी गोजाल एनितदिनोवा और एना डेनिलिना से 1-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।



राज प्रीति

वार्ता

More News
गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

28 Mar 2024 | 7:20 PM

एडिलेड 28 मार्च (वार्ता) जेसन गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच पद से जून के आखिर में इस्तीफा देंगे।

see more..
बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

28 Mar 2024 | 7:01 PM

दुबई 28 मार्च (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शरफुद्दौला को अंपायरों के अपने विशिष्ट पैनल में नियुक्त किया है। वह इस समूह में शामिल होने वाले पहले बंगलादेशी हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image