खेलPosted at: Sep 3 2024 11:26PM बोपन्ना-सुत्जियादी की जोड़ी यूएस ओपन के सेमीफाइनल में
न्यूयॉर्क 03 सितंबर (वार्ता) भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना इंडोनेशियाई जोड़ीदार एल्डिला सुत्जियादी ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन और चेक रिपब्लिश की बारबोरा क्रेजिकोवा को यूएस ओपन की मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारत- इंडोनेशियाई जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन और चेक रिपब्लिश की बारबोरा क्रेजिकोवा को एक घंटे 33 मिनट चले मुकाबले में 7-6, 2-6, 10-7 से हराया।
सेमीफाइनल में बोपन्ना और सुत्जियादी का मुकाबला अमेरिका के टेलर टाउनसेंड और डोनाल्ड यंग की जोड़ी से होगा।
राम
वार्ता