Friday, Mar 29 2024 | Time 14:29 Hrs(IST)
image
खेल


अर्जुन अवार्ड के लिये मुक्केबाज़ अमित के नाम की सिफारिश

अर्जुन अवार्ड के लिये मुक्केबाज़ अमित के नाम की सिफारिश

नयी दिल्ली, 30 मई (वार्ता) एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप के लिये स्वर्ण पदक जीतने वाले मुक्केबाज़ अमित पंघल के नाम की प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिये एक बार फिर सिफारिश की गयी है।

भारतीय मुक्केबाजी संघ ने अमित का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये केंद्रीय खेल मंत्रालय को भेजा है। खुद अमित ने मंगलवार को यहां भारतीय मुक्केबाजों के लिये आयोजित सम्मान समारोह में इस बात की पुष्टि की कि उनका नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजा गया है।

अमित ने कहा,“मुझे खुशी है कि मुक्केबाजी महासंघ ने मेरा नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार मुझे अर्जुन पुरस्कार मिल जाएगा। मैंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक के बाद अब एशियाई चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता है।”

अमित का नाम मुक्केबाजी महासंघ ने पिछले साल अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजा था लेकिन उनके नाम पर 2012 के उनके नाकाम डोप टेस्ट के कारण विचार नहीं किया गया। तब अमित पर एक वर्ष का प्रतिबंध भी लगा था। लेकिन पिछले एक वर्ष में अमित ने मुक्केबाजी में देश का नाम लगातार रौशन किया है।

जकार्ता एशियाई खेलों में अमित ने लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) में मौजूद ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के हसनबाय दुस्मातोव को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ष अमित ने बुल्गारिया में स्ट्रैंटजा मेमोरियल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। वह इसके बाद अपना वजन वर्ग बदलते हुये 49 किग्रा से 52 किग्रा में चले गये थे। अमित ने अपने नये वजन वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप में दुस्मातोव को फिर हराते हुये स्वर्ण पदक जीता था।

अगले टोक्यो ओलंपिक के लिये मुक्केबाजी में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद माने जा रहे हरियाणा के रोहतक के अमित का नाम मुक्केबाजी महासंघ ने फिर से अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजा है।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image