Friday, Apr 26 2024 | Time 05:22 Hrs(IST)
image
खेल


मुक्केबाजी महासंघ ने पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाया

मुक्केबाजी महासंघ ने पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाया

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (वार्ता) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शनिवार को विशेष आम बैठक (एसजीएम) में महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए अध्यक्ष अजय सिंह और अन्य पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया और राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने संविधान में सर्वसम्मति से संशोधन भी कर दिया।

बीएफआई की वर्तमान कार्यकारिणी का चार वर्षों का कार्यकाल 25 सितंबर को समाप्त हो रहा है लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव कराना मुश्किल था और ऐसे में कार्यकाल बढ़ाना आवश्यक हो गया था।

पिछले चार वर्षों में भारत ने न केवल देशभर में मुक्केबाजी के विकास में तेजी से प्रगति की है, बल्कि एशिया में भी इस खेल के एकजुट विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एएसबीसी के अध्यक्ष अनस अलोताइबा ने भारत के योगदान का जिक्र करते हुए अजय सिंह के नेतृत्व की भी प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा, “पिछले चार वर्षों में भारत की प्रगति काबिलेतारीफ है और यह एक दूरदर्शिता को दर्शाती है। मुझे उम्मीद है कि यह नेतृत्व जारी रहेगा क्योंकि इसने एशिया में मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्य देशों को एकजुट होने के लिए प्रेरित किया है।”

बैठक में 74 सदस्यों ने हिस्सा लिया। उन्हें सीनियर मुक्केबाजों को अभ्यास कराने और टूर्नामेंट खेलने के उद्देश्य से 45 दिनों के लिए यूरोप भेजे जाने की संभावनाओं के बारे में भी बताया गया।

एसजीएम के उद्घाटन सत्र में एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के अध्यक्ष अनस अलोताइबा, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा और आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने भी हिस्सा लिया।

शुभम राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image