Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:58 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


अंग्रेजी हुकूमत के गवाह इटावा क्लब का होगा जीर्णोद्धार

अंग्रेजी हुकूमत के गवाह इटावा क्लब का होगा जीर्णोद्धार

इटावा, 21 फरवरी (वार्ता) अंग्रेजी हुकूमत के समय विशिष्ट पहचान रखने वाले ऐतिहासिक ‘इटावा क्लब’ का करीब एक करोड़ रूपये से जीर्णोद्धार कराया जायेगा।

इटावा की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने क्लब के कायाकल्प का खाका तैयार किया है जिसे अंतिम रूप देने मे अफसरो की टीम जुटी हुई । करीब एक करोड रूपये की कार्ययोजना का खाका जिला प्रशासन और कुछ स्वंयसेवी संस्थाओ की मदद से पूरा करने का इरादा है ।

इटावा क्लब में खेल, सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों की गतिविधियों को अमली जामा पहनाने के लिये भी एक कार्य योजना तैयार की जा रही है। अभी क्लब में बाहर बैठने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं हैं। उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ द्वारा इस कार्य योजना को तैयार किया गया है। क्लब में आने वाले लोगों को कैसे बेहतर माहौल मिले इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। लखनऊ से आर्किटेक्ट को बुलाकर क्लब की कार्ययोजना को तैयार किया गया है। क्लब के पास अभी करीब 35 लाख रुपया पड़ा हुआ है। इसके साथ अन्य जगहों से भी रुपये का इंतजाम किया जाएगा।

क्लब का निर्माण अंग्रेजी हुकूमत के समय हुआ था। यहां अंग्रेज कलेक्टर अपनी पत्नियों के साथ मौज मस्ती करने आते थे । उन दिनों भारतीय लोगों को इस क्लब में आने पर मनाही थी । अंग्रेज कलेक्टर ए.ओ. ह्यूम भारतीय क्रांतिकारियो से निपटने के लिए इसी मे अग्रेंज अफसरो की बैठके बुलाया करते थे ।

         इटावा क्लब में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है जिसके कारण वहां पर आए दिन चोरी का खतरा बना रहता है । इसके साथ ही सफाई कर्मचारी भी क्लब के पास अपना नहीं है जिससे सफाई को लेकर काफी परेशानियां बनी रहती हैं । क्लब के संयुक्त सचिव संजीव शर्मा का कहना है कि सफाई एवं सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए। इसके लिए जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब का चुनाव भी काफी दिनों से नहीं हुआ है। यह भी कराया जाना चाहिए।

इटावा क्लब के महासचिव एवं उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ बताते है कि इटावा क्लब का रूप जल्द ही निखरेगा । इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है । क्लब में आने वाले सदस्यों को ऐसा लगेगा कि वे सकून भरी जिंदगी के दो पल यहां पर बिता सकेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सारे इंतजाम किए जा रहे हैं ।

ह्यूम ने इटावा मे गुलामी के दौर में अग्रेजो के लिये एक प्रार्थना स्थल चर्च का निर्माण कराया । उसके पास ही इटावा क्लब की स्थापना इसलिये कराई ताकि बाहर से आने वाले मेहमानो को रूकवाया जा सके क्योकि इससे पहले कोई दूसरा ऐसा स्थान नही था जहां पर मेहमानों को रूकवाया जा सके। सिंतबर 1944 को हुई जोरदार वारिस मे यह भवन धराशायी हो गया जिसे नंबवर 1946 मे 35 हजार रूपये खर्च करके पुननिर्मित कराया गया था। इस बात का जिक्र करते हुए बाकायदा एक शिलालेख भी इटावा क्लब भवन के मुख्य गेट पर लगा हुआ है।

इटावा में अपने कलेक्टर कार्यकाल के दौरान ह्यूम ने अपने नाम के अंग्रेजी शब्द के एचयूएमई के रूप में चार इमारतों का निर्माण कराया । चार फरवरी 1856 को इटावा के कलेक्टर के रूप मे ए.ओ.हयूम की तैनाती अग्रेज सरकार की ओर से की गई। हयूम की एक अंग्रेज अफसर के तौर पर कलेक्टर के रूप मे पहली तैनाती थी

       ह्यूम ने इटावा को एक बडा व्यापारिक केंद्र बनाने का निर्णय लेते हुये अपने ही नाम के उपनाम से ह्यूमगंज की स्थापना करके हाट बाजार खुलवाया जो आज बदलते समय मे होमगंज के रूप मे बडा व्यापारिक केंद्र बन गया है।

पर्यावरणीय संस्था सोसायटी फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर के महासचिव संजीव चौहान कहना है कि एलन आक्टेवियन हयूम यानि ए.ओ.ह्यूम को पक्षियो से खासा प्रेम रहा था। इटावा मे अपनी तैनाती के दौरान अपने आवास पर हयूम ने 165 से अधिक चिडियो का संकलन करके रखा था एक आवास की छत ढहने से सभी की मृत्यु हो गई थी।

इसके अलावा कलेक्टर आवास में ही बरगद का पेड पर 35 प्रजाति की चिडिया हमेशा बनी रहती थीं। साइवेरियन क्रेन को भी ह्यूम ने सबसे पहले इटावा के उत्तर सीमा पर बसे सोंज बैंडलैंड मे देखे गये सारस क्रेन से भी लोगो को रूबर कराया था।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी काग्रेंस के संस्थापक ए.ओ.ह्यूम की याद को सैफई मे हुई इंटरनेशल सारस कांफ्रेस मे ताजा कर चुके है। ए. ओ. ह्यूम की छवि एक पक्षी विज्ञानी के तौर पर भी रही है इटावा मे जिला कलेक्टर के कार्यकाल के दौरान उनके बगंले पर साईबेरियन सारसो को खासा संरक्षण मिला करता था वो अलग बात है कि अर्से से इटावा मे साइबेरियन सारस की आवाजाही को नही देखा गया है ।

 

More News
महावीर मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी

महावीर मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी

17 Apr 2024 | 2:03 PM

पटना, 17 अप्रैल (वार्ता) देश में अग्रणी हनुमान मन्दिरों में से एक पटना के महावीर मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।

see more..
image