Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:24 Hrs(IST)
image
खेल


ब्रॉड ने खोला पंजा, आयरलैंड 172 रन पर ऑलआउट

ब्रॉड ने खोला पंजा, आयरलैंड 172 रन पर ऑलआउट

लंदन, 01 जून (वार्ता) अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (51/5) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने चार-दिवसीय टेस्ट की पहली पारी में गुरुवार को आयरलैंड को 172 रन पर ऑलआउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड ने एक विकेट गंवाकर 152 रन बना लिये।

जेम्स एंडरसन की अनुपस्थिति में गेंदबाजों की अगुवाई करते हुए ब्रॉड ने 17 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट चटकाये, जिसमें आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का विकेट शामिल रहा। इसके अलावा जैक लीच ने तीन विकेट लिये, जबकि मैथ्यू पॉट्स ने दो विकेट चटकाये।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड के बल्लेबाजों को पांव जमाने का मौका नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाये। ब्रॉड ने पीटर मूर (10) के विकेट के साथ अपना खाता खोलने के बाद पहले स्पेल में बालबर्नी और हैरी टेक्टर को भी पवेलियन लौटा दिया।

शुरुआती झटकों के बाद पॉल स्टर्लिंग ने सलामी बल्लेबाज जेम्स मैकोलम के साथ मिलकर आयरलैंड की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 45 रन की साझेदारी हुई ही थी कि लीच ने स्टर्लिंग (35 गेंद, 30 रन) का विकेट चटकाकर आयरलैंड की लय बिगाड़ दी। बेहतरीन संयम का प्रदर्शन करने वाले मैकोलम भी ब्रॉड की गेंद पर स्लिप में खड़े जो रूट को कैच दे बैठे। मैकोलम ने अपनी धैर्यवान पारी में 108 गेंदें खेलकर 36 रन बनाये। दूसरे छोर से लीच ने लोर्कान टकर को आउट कर दिया।

आयरलैंड की पारी सिमटने से पहले कर्टिस कैंफर ने भी संघर्ष की कुछ झलकियां दिखाईं। उन्होंने अपनी 79 गेंदों की पारी में छह चौके लगाकर 33 रन बनाये। उन्होंने कुछ देर के लिये एंडी मैकब्राइन (23 गेंद, 19 रन) और मार्क एडेयर (32 गेंद, 14 रन) का भी साथ मिला, हालांकि यह प्रयास आयरलैंड को 172 रन तक ही पहुंचा सके।

इसके जवाब में इंग्लैंड के लिये पारी की शुरुआत करने उतरे ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सलामी जोड़ी ने मात्र 16.3 ओवर में 109 रन की साझेदारी की, जिसे फियोन हैंड ने क्रॉली का विकेट लेकर तोड़ा। क्रॉली ने 45 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाते हुए 56 रन बनाये, जबकि डकेट 71 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद रहे। ओली पोप 29 रन बनाकर डकेट के साथ क्रीज़ पर मौजूद हैं।

शादाब

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image