Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:53 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


ब्रूसली ने मार्शल आर्ट को दिलायी पूरी दुनिया में खास पहचान

ब्रूसली ने मार्शल आर्ट को दिलायी पूरी दुनिया में खास पहचान

मुंबई 19 जुलाई (वार्ता) विश्व सिनेमा के पटल पर ब्रूसली को एक ऐसी शख्सियत के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए ..मार्शल आर्ट.. को पूरी दुनिया में एक ख़ास पहचान दिलाई। ब्रूसली मूल नाम ली मुयेन केम का जन्म 27 नवंबर 1940 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में हुआ था। जब वह महज एक वर्ष के थे तभी उनका परिवार अमरीका से हांगकांग आ गया जहां ब्रूसली ने बतौर बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया। 18 वर्ष की उम्र तक ब्रूसली ने बतौर बाल कलाकार लगभग 20 फिल्मों में अभिनय किया। इसके बाद बेहतर शिक्षा के उदेश्य से ब्रूसली अमरीका चले गये और वाशिंगटन विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई पूरी करने लगे ।अपने बचपन में ब्रूसली ने हांगकांग में विंगचुन नामक मार्शल आर्ट की शिक्षा भी ली थी । अमेरिका में रहते हुये उन्होंने मार्शल आर्ट की शिक्षा को जारी रखा । बाद में उसमें कुछ नये स्टाइल को जोड़कर ब्रूसली ने मार्शल आर्ट का नया संस्करण बनाया जो ..जीत कुने दो.. के नाम से प्रसिद्ध हुआ । अमेरिका में रहते हुये अपने जीवन यापन के लिये ब्रूसली अपने मार्शल आर्ट को लोगो के बीच पेश करने लगे जो दर्शको के बीच काफी लोकप्रिय हुआ । वर्ष 1964 में ब्रूसली ने लिंडा नामक युवती के साथ विवाह कर लिया।


                                साठ के दशक के अंतिम वर्षो में ब्रूसली के मार्शल आर्ट से प्रभावित होकर हांगकांग के स्टीव मैक्कवीन और जेम्स कार्बन जैसे अभिनेताओं ने उन्हें अपना प्रशिक्षक नियुक्त कर लिया। इस दौरान ब्रूसली का रूझान फिल्म और छोटे पर्दे की ओर भी हो गया। इस दौरान उन्होंने कई टीवी धारावाहिक और फिल्मों में छोटे मोटे रोल किये । वर्ष 1967 में ब्रूसली को एक टीवी धारावाहिक द ग्रीन हारवेट में केटो नामक किरदार को निभाने का अवसर मिला। वर्ष 1969 में ब्रूसली ने फिल्म मारलोवे में जेम्स गार्नर के साथ बतौर सहायक अभिनेता काम किया जो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया लेकिन वह अमेरिका में उनके प्रति बढ़ते नस्लवाद को बढ़ता देखकर हांगकांग वापस आ गये। हांगकांग में वापस आने के बाद ब्रूसली ने अपनी स्वयं की फिल्म बनाने का निश्चय किया । इसी क्रम में वर्ष 1971 में प्रदर्शित फिल्म ..फिस्टस ऑफ फ्यूरी ..खास तौर पर उल्लेखनीय है।फिल्म में ब्रूसली के अभिनय को दर्शको के बीच काफी सराहना मिली साथ ही फिल्म एशिया की सुपरहिट फिल्म में शुमार की गयी । वर्ष 1972 में प्रदर्शित फिल्म ..वे ऑफ ड्रेगन ..में ब्रूसली ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया ।फिल्म में ब्रूसली ने न सिर्फ अभिनय किया साथ ही फिल्म के लेखक-निर्देशक और फाइट डायरेक्टर के रूप में भी वह दिखाई दिये ।


                                       फिल्म वे ऑफ ड्रेगन की सफलता के बाद वार्नर बद्रस ब्रूसली की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुये और उन्हें लेकर ..एंटर द ड्रेगन.. का निर्माण किया , लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म प्रदर्शन के तीन सप्ताह पहले 20 जुलाई 1973 को ब्रूसली की रहस्मय ढंग से मृत्यु हो गयी ।बाद में जब फिल्म प्रदर्शित हुयी तब इसने टिकट खिड़की पर जोरदार कमाई की साथ ही अमेरिका और यूरोप के दर्शकों के बीच ब्रूसली बहुत लोकप्रिय हो गए। ब्रूसली ने अपने सिने करियर में बेहद चुनिन्दा फिल्मों के लिए काम किया लेकिन जो भी काम किया.पूरी तबीयत और जुनून के साथ किया ।अपनी इन्ही खूबियों के कारण ब्रूसली एशिया के एक ऐसे अभिनेता के रूप में शुमार किये जाते है जिनकी प्रतिभा को आज तक कोई मात नही कर सका है । वर्ष 1993 में ब्रूसली की मृत्यु के लगभग 20 वर्षो के बाद निर्माता रोब मोहन ने उनकी जीवनी पर ड्रेगन द ब्रूसली स्टोरी का निर्माण किया जिसे दर्शको के बीच काफी पसंद किया गया । ब्रूसली ने अपने दो दशक लंबे सिने करियर में लगभग 35 फिल्मों में काम किया। उनकी अभिनीत फिल्मों में कुछ है ..गोल्डेन गेट गर्ल .द बर्थ ऑफ मैन काइंड .माइ सन आह चुंग .इटस फादर फाल्ट.बैटमैन .आयरन साइड .फिस्टस ऑफ फ्युरी .रिर्टन ऑफ ड्रेगन .ब्रूसली एंड आई .आदि ।

More News
26 अप्रैल से डीडी फ्री डिश चैनल पर शुरू होगा अनमोल सिनेमा 2

26 अप्रैल से डीडी फ्री डिश चैनल पर शुरू होगा अनमोल सिनेमा 2

22 Apr 2024 | 4:19 PM

मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) डीडी फ्री डिश पर ज़ी एक नया मूवी चैनल ज़ी अनमोल सिनेमा 2 लेकर आ रहा है जो 26 अप्रैल से शुरू होगा। डीडी फ्री डिश पर एक नया हिंदी मूवी चैनल ज़ी अनमोल सिनेमा 2 आ रहा है। यह नया चैनल 26 अप्रैल से डीडी फ्री डिश चैनल नंबर 73 पर उपलब्ध होगा।

see more..
'कल्कि 2898 एडी' में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आयेंगे अमिताभ बच्चन

'कल्कि 2898 एडी' में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आयेंगे अमिताभ बच्चन

22 Apr 2024 | 4:12 PM

मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आयेंगे।

see more..
‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर, ‘श्रीमद रामायण’ में बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी

‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर, ‘श्रीमद रामायण’ में बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी

22 Apr 2024 | 4:07 PM

मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘श्रीमद रामायण’ में हनुमान जयंती के अवसर पर बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी।

see more..
‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर, ‘श्रीमद रामायण’ में बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी

‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर, ‘श्रीमद रामायण’ में बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी

22 Apr 2024 | 12:24 PM

मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘श्रीमद रामायण’ में हनुमान जयंती के अवसर पर बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति की दिखायी जायेगी।

see more..
image