Friday, Mar 29 2024 | Time 18:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीमा पर बीएसएफ और रेंजर्स ने मिठाईयों का आदान प्रदान किया

सीमा पर बीएसएफ और रेंजर्स ने मिठाईयों का आदान प्रदान किया

श्रीगंगानगर, 05 जून (वार्ता) राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और रेंजर्स ने कई चौकियों पर मिठाई का आदान प्रदान करके एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ इलाके में बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से मिठाई दी गई। जिले की अन्य बीएसएफ सीमा चौकियों पर भी मिठाई देने का सिलसिला चला। इस दौरान रेंजर्स एवं बीएसएफ की फ्लैग मिटिंग भी हुई।

जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के बाद सीमा पर बने तनाव को कम करने की दिशा में की गई पहल के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाई देने की पेशकश की थी। बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक संदेश थोड़ा विलंब से मिलने के कारण उधर से मिठाई थोड़ी देरी से वितरित की गई। इस पर बीएसएफ जवानों की ओर से पाक रेंजर्स को ईद की मुबारकबाद दी।

image