Friday, Apr 19 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विजयदशमी पर बीएसएफ ने किया शस्त्र पूजन

विजयदशमी पर बीएसएफ ने किया शस्त्र पूजन

जैसलमेर 08 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) के जवानों एवं अधिकारियों ने आज दशहरे के दिन अपने हथियारों की विधि विधान से पूजा की।

राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के निर्देशन में बीएसएफ की आन, बान एवं शान के प्रतीक इन हथियारों का पूजन जैसलमेर मुख्यालय पर एवं भारत पाक सीमा पर स्थित सीमा चौकियों पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन में तोपखाना 1022वीं बटालियन एवं 56 बटालियन के परिसर में संयुक्त रूप से आयोजित हुआ।

इस अवसर पर 1022वीं आर्टिलरी बटालियन के कमांडेन्ट कुलविन्दर सिंह, कमांडर आर.टी. सत्येन्द्रसिंह पंवार, 56 बटालियन के ऑफिशियेटिंग कमांडेन्ट आर वी किरो तथा द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार, सहित अन्य कई अधिकाकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि दशहरा विजय दशमी के दिन पूरे देश में शस्त्र शक्ति की पूजा की जाती हैं। इसी कड़ी में सभी सैन्य बल एवं अर्द्धसैनिक बल अपने अपने हथियारो, टेंको, विमानो, गन्स, जहाजों का विधि विधान एवं मंत्रोचार से पूजा अर्चना की।

भाटिया रामसिंह

वार्ता

More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image