Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:02 Hrs(IST)
image
राज्य


बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में हथियार और गोला बारूद बरामद किया

बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में हथियार और गोला बारूद बरामद किया

जम्मू,07 अक्टूबर(वार्ता) जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों और अन्य सामग्री की तस्करी के एक प्रयास को गुरूवार को विफल कर दिया। जम्मू फ्रंटियर के डीआईजी एसपीएस संधू ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से हथियार और अन्य सामग्री को भेजे जाने के तस्करी के एक प्रयास को विफल कर दिया। बीएसएफ ने यहां से चार पिस्तौलें, आठ मेैगजीन और 232 गोलियां बरामद की हैं। इस तरह की जानकारी मिली थी कि आतंकवादी जंगली घास और दुर्गम स्थानों की आड़ में हथियार तथा गोला बारूद इस क्षेत्र में भेजने की कोशिश में है। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने चौकसी बरतनी शुरू कर दी और सुबह सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पालिथिन बैग पाया गया जिसमें से ये हथियार बरामद किए गए। इससे पहले सितंबर के अंतिम सप्ताह मेंं सुरक्षा बलों ने अखनूर सेक्टर से हथियार और नकली करेंसी बरामद की थी।पुलिस ने रविवार को जम्मू शहर के बाहरी इलाके फाल्लिन मंडल से एक असाल्ट रायफल तथा मैगजीन बरामद की थी। जितेन्द्र वार्ता

image