Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:44 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बजट सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य : नीतीश

बजट सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य : नीतीश

पटना 01 फरवरी (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पेश किये गये बजट को सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य बताया।

श्री कुमार ने यहां आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि यह सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य है। बजट में देश के सभी किसानों के खाते में सीधे छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देने का प्रस्ताव स्वागतयोग्य कदम है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी।

मुख्यमंत्री ने बजट में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये पेंशन देने के प्रावधान को सही कदम बताया है। उन्होंने आयकर की सीमा को ढ़ाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किये जाने को बेहतर कदम बताते हुये कहा कि इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।

सतीश सूरज

वार्ता

image