Friday, Apr 19 2024 | Time 16:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बजट राज्य को नई दिशा देगा-तिवाड़ी

बजट राज्य को नई दिशा देगा-तिवाड़ी

जयपुर 10 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने विधानसभा में प्रस्तुत बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस मन्दी के युग में मख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना कोई कर लगाये सभी क्षेत्रों शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, ऊर्जा तथा बेरोजगारी जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर पूरा ध्यान दिया है।

श्री तिवाड़ी ने कहा कि राज्य में मौहल्ला क्लिनिक खोलने, किडनी, हार्ट, कैंसर जैसी भयंकर बिमारियों की फ्री दवा तथा जांच से ग़रीब एवं आम नागरिक को राहत देने तथा बेरोजगारों के लिए 75 हजार सरकारी नौकरी, एक लाख तक का ऋण, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अन्तर्गत 25 हजार युवाओं को जोड़ना, यूथ मोटिवेशन योजना, सौर ऊर्जा को बढ़ाकर सोलर से कृषि को बिजली, प्रदेश के सभी घरों पर सोलर पैनल लगे, किसानों को चरणबद्ध तरीके से सोलर पम्प उपलब्ध कराये जाएंगे जैसी घोषणाएं राज्य को नई दिशा देगी।

image