Friday, Apr 26 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आईसीसी सेंटर की आंतरिक सज्जा में झलके बुंदेली संस्कृति: मंडलायुक्त

आईसीसी सेंटर की आंतरिक सज्जा में झलके बुंदेली संस्कृति: मंडलायुक्त

झांसी 24 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी को कोविड काल में भी स्मार्ट सिटी मे बदलने के लिए मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा के नेतृत्व में तेजी से काम किया जा रहा है इसी क्रम में उन्होंने नगर निगम में बनाये जा रहे इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल (आईसीसी) सेंटर के मीटिंग और वेटिंग हॉल के इंटीरियर डिजाइन (आंतरिक सज्जा) में बुंदेलखंड की संस्कृति को दर्शाने के निर्देश दिये हैं।

मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नगर निगम में बनाए जा रहे आईसीसीसी का शनिवार को औचक निरीक्षण किया और किए जा रहे कार्यों में प्रगति लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि 31 दिसंबर 2020 तक आईसीसीसी का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने आईसीसीसी के मीटिंग और वेटिंग हॉल का निरीक्षण करते हुए कहा कि इनका इंटीरियर डिजाइन बुंदेलखंड की संस्कृति को दर्शाने वाला होना चाहए। मीटिंग हाल एकदम से बुंदेलखंड की कला व संस्कृति (कल्चर) के अनुरूप तैयार किया जाए।

उन्होंने डाटा सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया और इसे कोडिंग लॉक की सहायता से सुरक्षित रखने के भी इंतजाम करने के निर्देश दिए, मौके पर वीडियो वॉल पैनल का भी निरीक्षण किया। सेन्टर में एकल प्रवेश द्वार बनाए जाने के निर्देश दिए और एक आपातकालीन द्वार की भी व्यवस्था करने को कहा ताकि उसे विशेष परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सके।

मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान एएसआई से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि झांसी नगर के 10 हेरिटेज गेट को सुरक्षित करने व अपने पुराने वैभव के साथ उसका पुनरुद्धार करते हुए उन्हें पुनर्जीवित किया जाएं ताकि लोग झांसी के गौरवशाली इतिहास को जान सके। किले की तलहटी में बनी बाउंड्री वॉल को चित्रकारी के माध्यम से तैयार किया जाए। किले की तलहटी में पार्क व लैंडस्कैपिंग कार्य को जल्द प्रारंभ करने के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने महारानी लक्ष्मीबाई किले के लिए एडवांस लाइट साउंड सिस्टम लगाए जाने व दूधिया रोशनी से जगमग करने के लिए फल्ड लाइट लगाए जाने के कार्यों की जानकारी लेते हुए झांसी के साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों पर सोलर लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगभग 927 करोड़ के 63 कार्यों की डीपीआर बनाकर टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए वर्क आर्डर जारी करने के निर्देश दिए ताकि कार्य समय से पूरा हो सके।

इस मौके पर अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, मुख्य अभियंता लक्ष्मी नारायण सिंह, स्मार्ट सिटी नोडल अनिल कुमार शर्मा अधिशासी अभियंता सहित एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सोनिया

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image