Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


शिक्षा का हब बनेगा बुंदेलखंड: शर्मा

शिक्षा का हब बनेगा बुंदेलखंड: शर्मा

हमीरपुर 22 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में बुंदेलखंड को शिक्षा का हब बनाया जायेगा।

हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में शुक्रवार शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये डा शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस तरह से 2017 के चुनाव में विपक्ष पार्टियों का सफाया हुआ था उसी तरह से इस बार भी प्रदेश में विपक्ष पार्टियों का बुरी तरह से सफाया होगा। सरकार ने अच्छी शिक्षा के लिए नोएडा में आईटी पालिसी के तहत हब बनाया है। यदि कोई बुंदेलखंड में हब बनाना चाहता है तो उसके लिए सरकार छूट देगी। इस प्रकार की योजनाओं से बुंदेलखंड का नौजवान बाहर जाने के लिए नहीं भटकेगा।

उन्होने कहा कि आने वाले समय में विपक्षी पार्टियों का बुरी तरह से सफाया होगा। विपक्ष के लोग चार साल तक घरों में बंद रहे या फिर विदेशों की यात्रा करते रहे। अब राजनैतिक पर्यटन पर निकले हैं। उन्होने कहा कि बुंदेलखंड में डिफेंस कारीडोर भी बनना है,विपक्षी पार्टियां जातिगत आधार पर कभी सफल नहीं होंगे।

बाद में डिप्टी सीएम ने भाजपा नेता राजनारायन बुधौलिया के तेहरवीं संस्कार में शामिल हुये। इसके बाद श्री शर्मा ने भाजपा नेता राधा चौरसिया के घर जाकर उनको भी सांत्वना दी। राधा चौरसिया के पुत्र का कल सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार देर शाम भाजपा के स्वतंत्रदेव सिंह ने भी राधा चौरसिया के यहा जाकर सांत्वना दी।

सं प्रदीप

वार्ता

image