Sunday, Oct 6 2024 | Time 07:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में बस पलटी, 25 घायल

जौनपुर में बस पलटी, 25 घायल

जौनपुर , 19 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र में अयोध्या धाम जा रहे दर्शनार्थियों से भरी लग्जरी बस पलटने से 25 लोग घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के 63 लोग एक लग्जरी बस में सवार होकर वाराणसी से से अयोध्या दर्शन करने के बाद रामेश्वरधाम जाने वाले थे कि वाराणसी लखनऊ हाइवे पर भवनाथपुर त्रिलोचन गांव के पास बस पलट गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए, पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से पहले स्थानीय अस्पताल रेहटी पहुंचाया गया, उसके बाद ज्यादा चोट ज्यादा देखते हुए जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सं प्रदीप

वार्ता

image