Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:26 Hrs(IST)
image
बिजनेस


विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। एशियाई बाजारों में जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 1.62 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.32 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
विश्लेषकों के मुताबिक, सीमा शुल्क के मुद्दे पर चीन द्वारा अमेरिका के साथ होने वाली मध्यस्तरीय वार्ता तथा चीन के उप प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द करने की रिपोर्ट से विदेशी बाजारों में निवेशकों का उत्साह ठंडा रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक को लेकर भी निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। फेड की बैठक मंगलवार और बुधवार को होनी है।
बीएसई के 20 समूहों में से मात्र तीन के सूचकांकों में तेजी देखी गयी। ऊर्जा में 0.44 प्रतिशत, टेक में 1.37 प्रतिशत और आईटी में 2.06 प्रतिशत की तेजी रही। शेष सभी 17 समूह गिरावट में रहे। रिएल्टी समूह के सूचकांक में सबसे अधिक 5.10 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा ऑटो में 3.75 प्रतिशत, वित्त में 3.46, दूरसंचार में 3.30, सीडीजीएंडएस में 3.03, बैंकिंग में 2.37, एफएमसीजी में 2.09 और बेसिक मैटेरियल्स में 2.24 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी।
सेंसेक्स में तेजी में रहने वाली पाँच कंपनियों में टीसीएस में 4.51 प्रतिशत, कोल इंडिया में 2.10, इंफोसिस में 1.56, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.27 और एनटीपीसी में 0.57 प्रतिशत की बढ़त रही। ओएनजीसी में टिकाव रहा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा में 6.46 फीसदी, एचडीएफसी में 6.22, इंडसइंड बैंक में 4.94, अदानी पोटर्स में 4.49, भारती एयरटेल में 4.00, टाटा मोटर्स में 3.98, मारुति सुजुकी में 3.03, टाटा स्टील में 2.87, एशियन पेंट्स में 2.86, आईसीआईसीआई बैंक में 2.85, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.68, एचडीएफसी बैंक में 2.16, भारतीय स्टेट बैंक में 2.04, आईटीसी में 1.93, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.89, सन फार्मा में 1.86, हीरो मोटोकॉर्प्स में 1.81, बजाज ऑटो में 1.70, विप्रो में 1.41, एल एंडटी में 1.00, पावर ग्रिड में 0.97, यस बैंक में 0.35, एक्सिस बैंक में 0.31 और वेदांता में 0.02 प्रतिशत की गिरावट रही।
अर्चना अजीत
वार्ता
image