Friday, Mar 29 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स गिरावट के साथ 34,563.29 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 34,140.32 अंक के दिवस के निचले स्तर से लुढ़ककर गत दिवस की तुलना में 1.33 प्रतिशत फिसलकर 34,315.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र सात कंपनियां हरे निशान में रहीं।
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह गिरावट के साथ 10,339.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,380.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,249.60 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.43 प्रतिशत टूटकर 10,303.55 अंक पर बंद हुआ।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 155.93 अंक यानी 1.10 प्रतिशत फिसलकर 14058.30 अंक पर और स्मॉलकैप 188.24 अंक यानी 1.32 प्रतिशत गिरकर 14082. 92 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,746 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें में 868 तेजी आैर 1,721 गिरावट रही जबकि 157 कंपनियों के शेयरों की कीमतें दिन भर के उतार-चढाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुई।
अर्चना
जारी वार्ता
image