Wednesday, Jan 15 2025 | Time 15:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


उपचुनाव : बिहार के चार विधानसभा सीटों पर नौ बजे तक 9.53 फीसदी मतदान

उपचुनाव : बिहार के चार विधानसभा सीटों पर नौ बजे तक 9.53 फीसदी मतदान

पटना 13 नवंबर (वार्ता) बिहार के चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज के उपचुनाव में आज पहले दो घंटे यानी नौ बजे पूर्वाह्न तक 9.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इन चार विधानसभा सीटों पर पूर्वाह्न नौ बजे तक 9.53 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस दौरान रामगढ़ में सबसे अधिक 11.35 प्रतिशत जबकि इमामगंज में 8.46 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बेलागंज में 9.12 और तरारी में 9.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इन चार विधानसभा क्षेत्रों में 573649 महिला, 628395 पुरुष और 19 ट्रांसजेंडर समेत कुल 12 लाख दो हजार 63 मतदाता 1277 मतदान केंद्रों पर पांच महिला और 33 पुरुष समेत 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान कर रहे हैं। सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं खासकर महिलाओं की लंबी कतार देखी जा रही है।

गया के नक्सल प्रभावित इमामगंज विधनसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इमामगंज में 346 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 320 अति संवेदनशील बूथ हैं। इन बूथों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। केवल 26 बूथ पर शाम छह बजे तक मत डाले जा सकेंगे। उपचुनाव में कुल 1866 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, 1754 बैलेट यूनिट (बीयू) और 1757 कंट्रोल यूनिट (सीयू) का प्रयोग हो रहा है।

इस बीच गया से यहां प्राप्त सूचना के अनुसार, इमामगंज के डुमिरया प्रखंड के मतदाताअें ने सड़क की मांग को लेकर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ मतदान का बहिष्कार किया है। समाचार लिखे जाने तक किसी विधानसभा क्षेत्र से किसी अप्रिया सूचना प्राप्त नहीं है।

सूरज शिवा

वार्ता

image