भारतPosted at: Oct 25 2024 7:45PM उपचुनावः भाजपा ने वाव विधानसभा क्षेत्र के लिए ठाकोर को बनाया उम्मीदवार
नयी दिल्ली 25 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात के वाव विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी।
पार्टी ने श्री स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर को वाव विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुजरात के वाव विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए श्री ठाकोर के नाम को मंजूरी प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि वाव विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
संतोष, यामिनी
वार्ता