Friday, Apr 19 2024 | Time 20:42 Hrs(IST)
image
भारत


तीन हवाई अड्डों के निजीकरण को मंत्रिमंडल की मंजूरी

तीन हवाई अड्डों के निजीकरण को मंत्रिमंडल की मंजूरी

नयी दिल्ली, 03 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अहमदाबाद, लखनऊ और मेंगलुरु हवाई अड्डों संचालन का जिम्मा निजी हाथों में सौंपने के फैसले पर बुधवार को अपनी मुहर लगा दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहाँ संसद भवन एनेक्सी में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि अहमदाबाद, लखनऊ और मेंगलुरु हवाई अड्डे सार्वजनिक निजी साझेदारी के आधार पर लंबी अवधि के लीज पर निजी कंपनियों को दिये जायेंगे। अभी इन हवाई अड्डों का संचालन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पास है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पिछले दिनों छह हवाई अड्डों के निजीकरण के लिए निविदा आमंत्रित की थी। सभी छह हवाई अड्डों के लिए इस साल फरवरी में अदानी समूह की बोली को मंत्रालय ने मंजूरी दी थी। ये तीनों हवाई अड्डे उसी का हिस्सा हैं जिनके निजीकरण को आज मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गयी।

श्री जावड़ेकर ने बताया कि इन तीनों हवाई अड्डों से एएआई को जितनी आमदनी होती है, लीज पर देने से उसकी 10 गुणा राशि एकमुश्त मिल जायेगी। इसके अलावा निजी संचालकों को होने वाले मुनाफे में भी उसकी हिस्सेदारी होगी।

अजीत/शेखर

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई  ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

19 Apr 2024 | 7:26 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई इकाई ने घर खरीदारों के साथ थोखाधड़ी जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में ललित टेकचंदानी बिल्डर और उसके सहयोगियों से संबंधित करीब 114 करोड़ रुपये की चल सम्पत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं।

see more..
image