Friday, Mar 29 2024 | Time 13:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मंत्रिमंडल विस्तार विधानसभा उपचुनावों के बाद: ठाकुर

मंत्रिमंडल विस्तार विधानसभा उपचुनावों के बाद: ठाकुर

शिमला, 14 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य में दो विधानसभा उपचुनावों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा जिसमें नये चेहरों को तरजीह दी जाएगी।

कुल्लू दशहरे के समापन मौके पर श्री ठाकुर ने मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश में ‘राईजिंग हिमाचल वैश्विक निवेशक सम्मेलन‘ के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा जिसमें नये चेहरों को तरजीह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता पच्छाद और धर्मशाला में होने वाले विधानसभा उपचुनाव हैं।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल मंत्रिमंडल में दो पद खाली हैं। इनमें एक पद राज्य में गत लोकसभा चुनावों से ऐन पहले राज्य के ऊर्जा मंत्री पद से अनिल शर्मा के इस्तीफा देने तथा दूसरा पद धर्मशाला से विधायक एवं खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर के लोकसभा के लिये निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुआ है।



निवेशक सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इसमें 85000 करोड़ रूपये के निवेश का जो लक्ष्य रखा है वह अवश्य पूरा होगा। अब तक 75000 करोड़ रुपए के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

सं.रमेश1915वार्ता

image