Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:22 Hrs(IST)
image
भारत


संसद का विशेष सत्र बुलाकर नए सिरे से कृषि कानून बने: विपक्ष

संसद का विशेष सत्र बुलाकर नए सिरे से कृषि कानून बने: विपक्ष

नयी दिल्ली 24 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस और वाम दल समेत 12 विपक्षी दलों ने कृषि कानून के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष पर लगाए गए आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाकर नए सिरे से कृषि कानून बनाने की मांग की है।

इन दलों ने श्री मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह विपक्ष पर बेबुनियाद आरोप लगाना तथा झूठ फैलाना बंद करें।

कांग्रेसी, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल समेत 12 दलों ने गुरुवार को यहां संयुक्त बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विपक्ष पर यह बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं कि विपक्षी दल कृषि कानून के मुद्दे पर अपने फायदे के लिए ‘राजनीति’ कर रहे हैं और किसानों के बीच झूठ फैला रहे हैं । बयान पर सर्व श्री राहुल गांधी शरद पवार फारूक अब्दुल्लाह , सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, डी राजा, दीपंकर भट्टाचार्य, तेजस्वी यादव और टी आर बालू आदि के हस्ताक्षर हैं।

बयान में कहा गया है कि देश के करीब 500 किसान संगठन जाड़े में ठिठुरते हुए राजधनी की सीमा पर ऐतिहासिक आंदोलन कर रहे हैं और संपूर्ण विपक्ष उनके साथ है। जब संसद में कृषि कानून पारित हो रहा था, तब हमने उसका विरोध किया था और कहा था कि बिना चर्चा और विमर्श के इस कानून को पारित न कराया जाए लेकिन सांसदों को मत विभाजन की भी अनुमति नहीं दी गयी और तीनों कानून पारित कर लिए गए।

श्री मोदी का यह भी आरोप बेबुनियाद है कि विपक्षी दलों ने अपने घोषणा पत्रों में कृषि सुधार की बात कही थी लेकिन आज वे विरोध कर रहे हैं । बयान में विपक्षी दलों ने कहा कि वह कृषि सुधार के पक्ष में है लेकिन यह सुधार ऐसा होना चाहिए कि देश की कृषि व्यवस्था और खाद्य सुरक्षा भी मजबूत हो तथा किसानों में समृद्धि और खुशहाली आए लेकिन मौजूदा कानून से इन लक्ष्यों की पूर्ति नहीं हो रही है।

बयान में यह भी कहा गया है कि श्री मोदी का यह आरोप बेबुनियाद है कि विपक्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में भ्रम फैला रहा है जबकि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की है लेकिन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में सीटूप्लस 50 प्रतिशत फार्मूले से एमएसपी की बात कही थी लेकिन सरकार एक2 प्लस 50 प्रतिशत फार्मूले से इसे लागू कर रही है। सरकार ने खुद उच्चतम न्यायालय में कहा है कि वह सीटूप्लस 50 प्रतिशत एमएसपी लागू नहीं कर सकती हैं तो एमएसपी के मामले में झूठ कौन फैला रहा है।

बयान में कहा गया है कि देशभर के लाखों किसान राजधानी के बॉर्डर पर कई दिनों से धरनारत हैं और 32 किसानों ने अपनी शहादत भी दे दी है तथा हजारों किसान देश के विभिन्न राज्यों से अब भी मार्च कर रहे हैं और कड़ाके की ठंड में यह लोग आंदोलनरत है, इसलिए राजनीति करने का आरोप गलत है।

विपक्षी दलों का कहना है कि वर्तमान कृषि कानून को रद्द किया जाये और विद्युत संशोधन विधेयक को भी पारित न कराया जाए।

उन्होंने कहा कि कृषि सुधार के बारे में सभी संबद्ध पक्षों से विचार-विमर्श के बाद ही कोई कानून बनना चाहिए और इसके लिए जरूरत पड़े तो संसद का विशेष सत्र या संयुक्त सत्र भी बुलाया जाए।

अरविन्द, यामिनी

वार्ता

More News
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

24 Apr 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से राज्य के 23,123 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

see more..
चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

24 Apr 2024 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) रद्द कर दी गई चुनावी बांड योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई है।

see more..
कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

24 Apr 2024 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

see more..
भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

24 Apr 2024 | 9:52 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत की केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की दक्षता और उपयोगिता को राष्ट्रमंडल देशों के मंच पर सराहा गया है और कहा गया है कि भारत की प्रणाली विश्व की इस प्रकार की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं में एक है जिसका उपयोग अन्य देशों में भी किया जा सकता है।

see more..
image