Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:38 Hrs(IST)
image
खेल


मुंबई के घर में हैट्रिक लगाने उतरेगा हैदराबाद

मुंबई के घर में हैट्रिक लगाने उतरेगा हैदराबाद

मुंबई, 11 अप्रैल (वार्ता) गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जबरदस्त फार्म में खेल रही है और बुधवार को जब वह मुंबई इंडियन्स के खिलाफ यहां उसके घरेलू मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक के साथ अपनी लय को बरकरार रखना होगा। डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और गेंद तथा बल्ले से उसका प्रदर्शन काफी संतुलित है। तालिका में फिलहाल शीर्ष पर चल रही गत विजेता टीम यहां बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई के खिलाफ उतरेगी जिसने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स से चार विकेट से रोमांचक अंदाज में जीता था। मुंबई ने अभी तक एक मैच जीता है और एक हारा है। केकेआर के खिलाफ जीत से मुंबई के हौंसले बुलंद हैं और एक बार फिर अपने घर में परिस्थितियों का फायदा उठाते हुये वह हैदराबाद को पराजित करने की उम्मीद कर रही है। दो बार की चैंपियन मुंबई आईपीएल की सबसे प्रभावशाली टीमों में है जिसके पास सचिन तेंदुलकर जैसे मेंटर हैं तो युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन जरूर चिंता का विषय बना हुआ है जिन्होंने पुणे के खिलाफ तीन रन और केकेआर के खिलाफ मात्र दो रन ही बनाये हैं। रोहित का भारतीय टीम में भी प्रदर्शन निराशाजनक चल रहा है और उनकी खराब फार्म आईपीएल में टीम का मनेाबल गिरा सकती हे। लेकिन पिछले मैच में पांड्या बंधुओं ने गेंद और बल्ले से जैसा खेल दिखाया है उसने टीम को भरोसा दिया है।

image