Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:21 Hrs(IST)
image
खेल


अश्विन-जडेजा से हमारी तुलना ठीक नहीं: चहल

अश्विन-जडेजा से हमारी तुलना ठीक नहीं: चहल

विशाखापत्तनम, 18 दिसंबर (वार्ता) भारतीय टीम के लिये सीमित ओवरों में पसंदीदा स्पिनर बन चुके युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उनकी और चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव की तुलना अनुभवी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन जैसे स्पिनरों से करना कतई ठीक नहीं है क्योंकि दोनों सीनियर खिलाड़ी काफी समय से राष्ट्रीय टीम की ओर से खेल रहे हैं।

भारत की श्रीलंका के खिलाफ रविवार को निर्णायक वनडे में आठ विकेट की जीत में मेहमान टीम के छह विकेट निकालने वाले दोनों भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र और कुलदीप की गेंदबाजी विभाग में अहम भूमिका रही थी। पिछले काफी समय से दोनों युवा स्पिनरों को सीमित ओवर के लिये भारतीय टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा पर चयनतकर्ताओं ने तरजीह दी है।

हालांकि युजवेंद्र ने माना है कि इस तरह की तुलना ठीक नहीं है। उन्होंने जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा“ अश्विन और जडेजा ने पिछले पांच-छह वर्षाें में भारतीय टीम के लिये बहुत कुछ किया है। हमने तो केवल चार-पांच सीरीज़ ही अब तक खेलीं है। मेरी या कुलदीप की उनसे तुलना ठीक नहीं है।”

27 वर्षीय गेंदबाज़ ने साथ ही कहा कि अभी तक उनकी विदेशी जमीन पर परीक्षा नहीं हुई है। उन्होंने कहा“ हमारा लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। लेकिन आप यदि अभी से ही तुलना करने लग जाआेगे तो ठीक नहीं है। देखा जाए तो हमने अभी तक सभी मैच भारत में खेले हैं और केवल एक सीरीज़ श्रीलंका में खेली थी। सही मायनों में तो हमने विदेशी जमीन पर अभी तक खेला ही नहीं है जबकि अश्विन और जडेजा पिछले काफी समय से टीम के साथ हैं और विदेशी जमीन पर भी उनका खेल बेहतरीन रहा है।”

प्रीति

जारी वार्ता

More News
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

22 Apr 2024 | 9:42 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गये है।

see more..
image