Friday, Mar 29 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


कैनन ने पेश किया ढाई लाख का कैमरा

कैनन ने पेश किया ढाई लाख का कैमरा

नयी दिल्ली 26 अगस्त (वार्ता) कैमरा, प्रिंटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पेशेवर फाेटोग्राफरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये नया डीएसएलआर कैमरा ईओएस 5डी मार्क4 लांच किया, जिसकी कीमत दो लाख 54 हजार 995 रुपये है। कंपनी ने आज जारी बयान में बताया कि इसमें 30.4 मेगापिक्सल का फुल फ्रेम हाई सेंसिटिविटी कैमरा दिया गया है जिसमें डुअल पिक्सल सीएमओएस एएफ और ईओएस 5डी मार्क4 जैसे फीचर दिये गये हैं। इसके अलावा इसमें डुअल पिक्सल रॉ, 4के फ्रेम-ग्रैब्स, वाई-फाई कनेक्टिविटी, एनएफसी कनेक्टिविटी, जीपीएस आदि जैसे फीचर भी हैं। यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है। कैमरे के अलावा कंपनी ने 70 मिलीमीटर और 105 मिलीमीटर के दो लेंस भी पेश किये हैं। 70 एमएम लेंस के साथ कैमरे की कीमत तीन लाख छह हजार 995 रुपये तथा 105 एमएम लेंस के साथ इसकी कीमत तीन लाख 24 हजार 995 रुपये है। कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कजुतादा कोबायाशी ने इस मौके पर कहा, “कैनन नवाचार में हमेशा अग्रणी रहा है। फोटो इंडस्ट्री एवं पेशेवरों की बदलती जरूरतों के अनुसार कैनन अधिक उन्नत तकनीक के साथ उत्पादों को लांच करता रहा है। ईओएस 5डी श्रृंखला के हर कैमरे के साथ हमने बाजार में बदलाव लाया। इन्हीं उत्पादों की बदौलत डीएसएलआर श्रेणी में हमारी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत के करीब है।” सुभाष, सूरज वार्ता

There is no row at position 0.
image