Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कैनन ने लाँच किया फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा

कैनन ने लाँच किया फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा

नयी दिल्ली 21 सितंबर (वार्ता) इमेजिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कैनन ने भारतीय बाजार में फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा ईओएस आर लाँच करने की घोषणा की है।

कैनन इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कजातादा कोबायाशी ने शुक्रवार को इस नये कैमरे के साथ ही अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित नये लेंस भी लाँच किये। उन्होंने कहा कि ईओएस आर में नया फुल फ्रेम 30.3 मेगाफिक्सल का लेंस है। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित इस कैमरे को फोटोग्राफी में बड़ा बदलाव लाने वाला बताते हुये उन्होंने कहा कि इसमें नया आर एफ माउंट एडप्टर भी है जिससे कैनन के ईएफ सीरीज के नये और पुराने लेंसों का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईओएस आर कैमरे की बॉडी की कीमत 1,89,950 रुपये है और इसके किट की कीमत 2,78,945 रुपये है।

उन्होंने इस मौके पर चार नये आर एफ लेंस, दो सुपर टेलीफोटो ईएफ लेंस और एक प्राइम ईएफ एम लेंस भी लाँच करते हुये कहा कि अभी भारतीय बाजार में ईओएस सीरीज के सभी रेंज उपलब्ध हो गये हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में मिररलेस कैमरे की हिस्सेदारी अभी कम है लेकिन मांग बढ़ रही है जिससे इसमें बढोतरी होने की संभावना है।

शेखर अर्चना

वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image