Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कार्टोसैट-3 का सफल प्रक्षेपण

कार्टोसैट-3 का सफल प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) 27 नवंबर (वार्ता) तीसरी पीढ़ी के उन्नत भू-सर्वेक्षण उपग्रह कार्टोसैट-3 का प्रक्षेपण बुधवार की सुबह यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र के दूसरे लॉन्च पैड से किया गया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुताबिक उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी47 के जरिए कार्टोसैट-3 तथा उसके साथ 13 नैनो उपग्रहों का भी प्रक्षेपण दूसरे लांच पैड से सुबह 09.28 बजे किया गया है।

पीएसएलवी-सी47 प्रक्षेपण यान पीएसएलवी की एक्सएल श्रेणी की 21वीं उड़ान है। कार्टोसैट-3 तीसरी पीढ़ी का उन्नत उपग्रह है जिसकी हाई रिजोल्यूशन इमेजिंग क्षमता है। कार्टोसैट-3 को 509 किलोमीटर की ऊंचाई पर भूमध्यरेखा से 97.5 डिग्री की कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

इसके अलावा पीएसएलवी-सी47 के जरिए अमेरिका के 13 नैनो उपग्रहों का भी प्रक्षेपण किया गया है जिन्हें इसरो की व्यावसायिक इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के तहत इस अभियान में शामिल किया गया है।

संजय, प्रियंका

जारी.वार्ता

image