Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा में मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में भाजपा प्रत्याशी समेत 30 पर मुकदमा

इटावा में मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में भाजपा प्रत्याशी समेत 30 पर मुकदमा

इटावा, 11 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष डा.राम शंकर कठेरिया समेत करीब 30 भाजपाइयों के खिलाफ एक दरोगा को पीटने एवं लूटपाट

के आरोप में भरेह थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने गुरुवार को यहॉ बताया कि बुधवार बगैर अनुमति सभा कर रहे भाजपा उम्मीदवार डा.रामशंकर कठेरिया को भरेह थाने के दरोगा गीतम सिंह द्वारा रोके जाने पर उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसका मोबाइल फोन लूट लिया और उसकी सर्विस रिवाल्वर भी लूटने की कोशिश की गई । पूरे मामले की जांच के बाद देर रात भरेह थाने में भाजपा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया समेत 30 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 34,186,188,332,353,326,395 171 जी, 123,127 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया ।

उन्होंने बताया कि सबसे खास बात यह है कि जिस मोबाइल फोन में दरोगा भाजपा उम्मीदवार की अभद्रता को कैद कर रहा था वही मोबाइल कठेरिया ने उससे लूट लिया जो अभी तक बरामद नहीं हो सका है । उन्होंने बताया कि

बुधवार को भरेह थाना क्षेत्र के पथर्रा गॉव के रामजानकी मंदिर परिसर में बिना अनुमति के सभा को रोकने को लेकर दरोगा गीतम सिंह और उनके हमराह पुलिसकर्मियों के साथ भाजपा उम्मीदवार और उनके 30 से अधिक समर्थकों ने मारपीट की थी ।

जिला निर्वाचन अधिकारी जे.बी.सिंह के निर्देश पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने देर रात परीक्षण के बाद दर्ज कराया मुकदमा । इस प्रकरण की जांच भरेह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार को सौंपी गई है । बेहद गंभीर समझे जाने वाले इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग को देर रात में ही प्रेषित कर दी है।

इस बीच दरोगा को पीटे जाने के आरोपो को लेकर भाजपा उम्मीदवार डा. रामशंकर कठेरिया ने सफाई देते हुए कहा कि दरोगा ने मेरे मुंह पर मोबाइल लगाकर बेइज्जत किया । तब मैंने मोबाइल हटाया है। मैं दोवारा तब आया जब ग्रामीणों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी गयी लेकिन दरोगा के साथ मारपीट की कोई घटना नहीं की गई है ।

पुलिस ने मंदिर परिसर से टेंट और कुर्सियो के अलावा अन्य सामान जब्त कर लिया है । दूसरी ओर समाजवादी पार्टी बसपा गठबंधन के उम्मीदवार कमलेश कठेरिया,काग्रेंस उम्मीदवार अशोक दोहरे ने चुनाव आयोग के साथ साथ पुलिस प्रशासन ने आरोपी एससी एसटी आयोग अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डा.रामशंकर कठेरिया के लिए कडी कार्रवाई करने की मांग की है ।

सं त्यागी

वार्ता

More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
image