Friday, Apr 26 2024 | Time 03:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा में बिना जांच कोरोना रिर्पोट निगेटिव देने का मामला गंभीर: प्रो.रामशंकर

इटावा में बिना जांच कोरोना रिर्पोट निगेटिव देने का मामला गंभीर: प्रो.रामशंकर

इटावा , 06 अक्टूबर(वार्ता)उत्तर प्रदेश के इटावा में पैसे लेकर बिना जांच के ही कोरोना रिपोर्ट निगेटिव देने के मामले को लेकर सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि महामारी के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियो की ओर से किये जा रहे है भ्रष्टाचार का यह गंभीर मामला है। इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जायेगा।

इटावा के सिचांई विभाग के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को अनसूचित जाति के पूर्व चैयरमैन और इटावा के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने यहां पत्रकारो से कहा कि उनके संज्ञान मे लाया गया है कि इटावा मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय मे कोविड जांच के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है । बिना जांच करके ही 500 से 2000 रूपये लेकर कोरोना की निगेटिव रिर्पोट दिये जाने के की बात सामने आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री स्तर पर लिखित और मौखिक तौर पर संज्ञान मे लाकर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने बताया कि गंभीर माने जाने वाले इस प्रकरण को लेकर उनके स्तर पर राज्य के मुख्यमत्री को लिखित मे चिठठी के माध्यम से अवगत कराया जायेगा ।

गौरतलब है कि 29 सितंबर को पुलिस लाइन में तैनात फालोवर रविंद्र कुमार जिला अस्पताल अपनी कोराना जांच कराने के लिए गया। जहाॅ पर विजय सिंह नामक व्यक्ति ने निगेटिव रिर्पोट की प्रति लेने के लिए 2000 रूपये की मांग की पेसगी के तौर पर 500 रूपये लिये लेकिन इसके बावजूद भी रिर्पोट नही मिली। इस फर्जीवाड़े में दलालों के साथ अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं। इस प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें अस्पतालकर्मी एक शख्स से रिपोर्ट सेट करवाने की बात कह रहा है।

सीएमओ डॉ एन.एस.तोमर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कुछ रिर्पोट पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से मांगी हुई है जिसके संबध मे डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है।

सं भंडारी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image