राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 14 2023 6:42PM आभूषण दुकान में मालिक पिता-पुत्र को घायल कर लूट का मामला: चार गिरफ्तार
कैथल 14 मई (वार्ता) हरियाणा के कैथल में दो मई को सोने चांदी के आभूषणों की एक दुकान में गोली मारकर मालिक पिता-पुत्र को घायल कर गहने लूटने के दो मई के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने रविवार को बताया कि दो मई की शाम मोटर साइकल पर आये चार युवक राजौंद कस्बे में श्री बालाजी ज्वेलर्स दुकान में घुसे और दुकान मालिक राजकुमार व उनके पुत्र सुनिल पर गोलियां चलाकर उन्हें घायल कर दिया तथा सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गये।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सचिन सिरोही, अवि, घटना के कथित सूत्रधार सुनिल और हथियारों की आपूर्ति करने वाले पिंटू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज चारों को अदालत में पेश किया जहां से सचिन और अवि को न्यायिक हिरासत में व सुनिल और पिंटू
को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
सं.महेश.संजय
वार्ता