Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:50 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


छत्तीसगढ़ के जरिया गांव में होने लगा कैशलेस लेन-देन

छत्तीसगढ़ के जरिया गांव में होने लगा कैशलेस लेन-देन

पत्थलगांव (छत्तीसगढ़), 17 दिसंबर (वार्ता) नोटबंदी के बाद कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने की कोशिशों के बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मनोरा विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य जरिया गांव ने इसे पूरी तरह अपना लिया है। जरिया कैशलेस लेन-देन वाला जिले का पहला गांव बन गया है। यहां के लोगों की जागरूकता के चलते सभी दुकानदार और ग्रामीण कैशलेस भुगतान कर रहे हैं। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने आज यूनीवार्ता को बताया कि इस ग्राम पंचायत में नोटबंदी के बाद सभी ने कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने की पहल की थी। गांव के सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और प्रेरकों ने समिति बना कर सभी के बैंक में खाते खुलवाए। एटीएम, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की फीडिंग कराई गई। डॉ शुक्ला ने बताया कि इस गांव में सभी खाताधारकों के एटीएम एक्टीवेट हो जाने तथा तमाम दुकानों में ई-भुगतान की सुविधा के बाद सभी लोग कैशलेस लेन-देन करने लगे हैं। गांव के सरपंच संजय किशोर लकड़ा का कहना था कि ई-वॉलेट के माध्यम से भुगतान लेना बहुत ही सरल है। उन्होंने बताया कि अब गांव के लोगों को कैशलेस लेन-देन काफी रास आ रहा है। इसके शुरू हो जाने से गांव के लोगों के साथ दुकानदारों को भी चिल्लर की समस्या से नहीं जूझना पड़ रहा है। सं सुधीर वार्ता

image