Friday, Mar 29 2024 | Time 02:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीबीआई ने घर जाकर मुकुल राय से की पूछताछ

सीबीआई ने घर जाकर मुकुल राय से की पूछताछ

कोलकाता, 29 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियाें ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुकुल रॉय से उनके आवास पर आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की।

श्री मिर्जा को गत गुरुवार गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने करीब एक घंटे तक पूछताछ की और इसकी वीडियोग्राफी भी की।

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि श्री मिर्जा के श्री रॉय को बड़ी रकम देने का आरोप लगाने के बाद हमने उनके आवास जाकर उनसे पूछताछ की। अधिकारी ने कहा कि श्री रॉय ने पूछताछ में सहयोग दिया।

गौरतलब है कि भाजपा नेता शनिवार को सीबीआई के दूसरे नोटिस मिलने के बाद यहां निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक श्री रॉय को शुक्रवार को पहला नोटिस भेजा गया था लेकिन भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के कोलकाता दौरे के कारण वह सीबीआई दफ्तर नहीं जा पाये थे।

पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता रॉय के अलावा नारदा के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मैथ्यू सैमुअल द्वारा किए गए नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में 13 लोगों के नाम शामिल है।

इससे पहले श्री रॉय ने सीबीआई से उनके सामने पेश होने के लिए दो अक्टूबर तक का वक्त मांगा था।

शोभित जितेन्द्र

वार्ता

image