Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:20 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कुख्यात गैंगस्टर के अमरिंदर तथा जेल मंत्री के साथ संबंधों की हो सीबीआई जांच: चीमा

कुख्यात गैंगस्टर के अमरिंदर तथा जेल मंत्री के साथ संबंधों की हो सीबीआई जांच: चीमा

चंडीगढ़, 26 मार्च (वार्ता)गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में भेजने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए आम आदमी पार्टी ने अदालत के फैसले को सराहनीय करार दिया है।

विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि पंजाब के एक मामूली मामले में यूपी के कुख्यात गैंगस्टर को जेल में रखा गया। यह संदेह के घेरे में है कि जिस अपराधी पर यूपी के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई मामलें दर्ज है, उसे पंजाब में इतने दिनों तक क्यों रखा गया।

उन्होंने कैप्टन सरकार की मंशा पर संदेह जताते हुए कहा कि 2022 का चुनाव नजदीक आ रहा है, इसीलिए कांग्रेस सरकार चुनाव में माहौल खराब करने के लिए अंसारी को पंजाब के जेल में रखी हुई है। कैप्टन सिंह और जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का अंसारी के साथ संबंध भी संदेह के घेरे में हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

श्री चीमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंजाब में गुंडागर्दी करने के लिए और हिंसा फैलाने के लिए मुख्तार अंसारी को संरक्षण दे रही थी। इस बात की सीबीआई जांच होनी चाहिए कि पंजाब सरकार पंजाब में इतने बड़े गैंगस्टर को क्यों रखना चाहती थी। पिछली अकाली सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार दोनों पंजाब में गैंगस्टरों को पनाह देने के मामले में समान रूप से दोषी है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए गलत दिशा में धकेला जा रहा है। अकाली और कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। कांग्रेस नेताओं को बताना चाहिए कि आखिर मुख्तार अंसारी से उनके क्या संबंध हैं ।

शर्मा

वार्ता

image