Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीबीआई ने राजीव कुमार की पत्नी से की बातचीत

सीबीआई ने राजीव कुमार की पत्नी से की बातचीत

कोलकाता, 21 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजीव कुमार के निजी सचिव शुभम बनर्जी, उनके दो व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड और एक निजी ट्रेवल एजेंट को समन भेजा है।

सीबीआई राजीव कुमार के उत्तर प्रदेश स्थित पैतृक घर पर भी उनकी तलाश के लिए पहुंची है।

सीबीआई ने शुभम बनर्जी को बुलाया जो सीआईडी अधिकारी भी हैं। पूर्व एडीजी सीआईडी के दो व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड को भी बुलाया गया है।

सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में श्री राजीव कुमार के पैतृक घर पर भी छापा मारा, जहां उसकी मां रहती हैं। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को शहर के छह स्थानों पर छापे मारे और दक्षिण और उत्तर 24 परगना में राजीव कुमार की खोज की। उनकी शारदा चिट फंड घोटाला मामले में सहयोग नहीं देने पर उसकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।

शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक पद पर एक महिला सहित सीबीआई अधिकारियों ने राजीव कुमार की पत्नी संचिता कुमार से उनके पार्क स्ट्रीट निवास पर पूछताछ की ताकि यह पता चल सके कि राजीव कुमार कहां हैं। सीबीआई पूछताछ के लिए वहां करीब 40 मिनट रही। संचिता कुमार भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं।

उप्रेती.श्रवण

वार्ता

image