Friday, Mar 29 2024 | Time 11:18 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


1082 थानों में सीसीटीवी प्रणाली काम कर रही है : फडनवीस

1082 थानों में सीसीटीवी प्रणाली काम कर रही है : फडनवीस

मुंबई 17 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडनवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के 1089 पुलिस थानों में से 1082 थानों में सीसीटीवी प्रणाली को शुरू कर दिया गया है।

श्री फडनवीस ने आज विधानसभा में विधायक अब्दुल्ला खान दुर्रानी के एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर कैमरों के संचालन और रिकॉर्डिंग को सुरक्षित करने का नियमित रूप से ऑडिट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य के शेष सात थानों में सीसीटीवी लगाने का काम जीर्णोद्धार और स्थानांतरण के कारण लंबित है। साथ ही वर्तमान में लगे कैमरों में ऑडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां सीसीटीवी लगाने के कार्य में हो रही देरी के कारण संबंधित सेवा प्रदाता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे, शशिकांत शिंदे, अनिकेत तटकरे ने भी पूरक प्रश्न पूछे।

राम.संजय

वार्ता

image