Tuesday, Apr 16 2024 | Time 15:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


केंद्र और नीतीश सरकार एईएस से बच्चों की मौत रोकने में विफल - भाकपा

केंद्र और नीतीश सरकार एईएस से बच्चों की मौत रोकने में विफल - भाकपा

पटना 24 जून(वार्ता) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से

बच्चों की हो रही मौत को रोकने में केन्द्र तथा राज्य सरकार को पूरी तरह से विफल बताया और दोनों सरकारों से

पीड़ित बच्चो के पुनर्वास की व्यापक योजना बनाने की मांग की।

भाकपा के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बिनॉय विश्वम ने आज मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल

कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में एईएस पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से मिलकर लौटने के बाद यहां

संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने परिस्थिति से मुकाबले के लिए कोई तत्परता नहीं दिखाई

जिसके कारण ए ई एस पीड़ित बच्चों की मौत की संख्या बढ़ती गई । उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने यदि जिम्मेदारी

निभाई होती तो बच्चों की बड़ी संख्या में मौत को रोका जा सकता था।

श्री विश्वम ने केंद्र और राज्य सरकार से एईएस पीड़ित बच्चों के पुनर्वास के लिए तत्काल व्यापक योजना बनाने की

मांग की । उन्होंने कहा कि एईएस पीड़ित बच्चों की जान बच भी जाती है तो उनमें कुछ हद तक अपंगता, शारीरिक

विकास की समस्या या अन्य तकलीफें होने की संभावना ज्यादा रहती है इसलिए इसे देखते हुए उनके लिए एक व्यापक

पुनर्वास योजना बनाई जानी चाहिए ।

शिवा उपाध्याय

जारी वार्ता

image