Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एनआरसी पर फिलहाल केंद्र ने निर्णय नही लिया: विजयवर्गीय

एनआरसी पर फिलहाल केंद्र ने निर्णय नही लिया: विजयवर्गीय

इंदौर, 03 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है।

श्री विजयवर्गीय ने यहां पत्रकारों से चर्चा में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज एनआरसी औऱ नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे हैं, इन्होंने ही कभी इसकी शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि देश की जनता बेहतर तरीके से समझ रही है कि कौन देशहित में तथा कौन देश के अहित के लिए काम कर रहा है।

उन्होंने सीएए को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों पर दावा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को कुछ ऐसी खुफिया जानकारी भी मिली है कि कुछ देश विरोधी तत्व देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णयों को लोक हितैषी करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएए, तीन तलाक और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर देशहित में काम किया है।

भाजपा महासचिव ने कहा कि सीएए सहित तमाम मुद्दों पर यदि किसी को कोई असहमति है तो वे किसी भी मंच पर मुझसे अथवा किसी भी भाजपा नेता से सवाल पूछ सकता है। हम हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कांग्रेस सहित सीएए का विरोध कर रहे अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष गैर जिम्मेदाराना राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा हर मुद्दे पर कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति शुरू कर देती है।

श्री विजयवर्गीय ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि नागरिकता देना न देना पूरी तरह केंद्र सरकार का विषय है। जो राज्य सरकारें इसे अपने राज्य में लागू नही करने की घोषणा कर रही है। वे केवल राजनीति कर रही हैं।

जितेन्द्र बघेल

वार्ता

More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image