Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बाढ़ में मदद के लिए केंद्र को जल्द भेजा जाएगा ज्ञापन : नीतीश

बाढ़ में मदद के लिए केंद्र को जल्द भेजा जाएगा ज्ञापन : नीतीश

पटना 26 जुलाई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर से बाढ़ पीडितों की हरसंभव मदद कर रही है और जल्द ही केंद्र सरकार को भी मदद के लिए ज्ञापन भेजा जाएगा ।

बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद बाढ़ पीड़ितों की मदद के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों के हंगामा करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित कोई भी क्षेत्र उपेक्षित ना रहे इसके लिए उन्होंने खुद और अधिकारियों ने भी हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभी बाढ़ पीड़ितों को अपने स्तर से हर संभव मदद दे रही है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मदद के संबंध में नियम बने हुए हैं । राज्य सरकार की ओर से बाढ़ में हुई क्षति के संबंध में एक ज्ञापन केंद्र सरकार को भेजा जाता है जिसकी तैयारी अभी चल रही है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ज्ञापन भेजे जाने के बाद केंद्र की टीम क्षति का आकलन करने के लिए आती है । उस टीम की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र को जो उचित लगेगा वह मदद बिहार को दी जाएगी।

शिवा सूरज

जारी वार्ता

image